शाहाबाद मारकंडा, 09 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): रा.व.मा.विद्यालय जंधेड़ी की छात्रा गगनदीप को ब्लॉक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में तृतीय आने पर स्कूल प्राचार्य आर.के.भाटिया ने सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आज के इस युग में प्रत्येक बच्चे को निरंतर हर क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए तथा प्रत्येक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि परिश्रम सफलता की कुंजी है। आचार्य लक्ष्मी प्रसाद ने कहा की प्रत्येक छात्र-छात्राओं को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए तभी जीवन में सफलता मिलती है। मेहनती बच्चा जीवन में कभी असफल नहीं होता। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।