खेड़ा मंदिर कमेटी बाबैन की ओर से होली के पावन पर्व पर किया गया होली का पूजन
बाबैन,26 मार्च (रवि कुमार): रंगों का त्यौहार होली बाबैन मे धूम-धाम से मनाया गया। खेड़ा मंदिर कमेटी बाबैन की ओर से होली के पावन पर्व पर होली का पूजन किया गया जिसमे पंडि़त बलिन्द्र शर्मा व पंडि़त संजीव शर्मा ने पूजन करवाया व महिलाओं ने अपने बच्चों की लम्बी आयु की कामना की। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप मे पधारे सरपंच संजीव सिंगला ने कहा कि होली के त्यौहार से हमें आपसी भाईचारे व समाज में समरसता का संदेश प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अनेक रंग मिलाकर एक हो जाते हैं उसी प्रकार हमें भी आपसी विरोध को भूलाकर एक हो जाना चाहिए। पंडि़त बलिन्द्र शर्मा व पंडि़त संजीव शर्मा ने कहा कि होलिका दहन से शुरू होकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. अगले दिन, लोग हल्दी, नीम, कुमकुम आदि जैसे प्राकृतिक स्रोतों से बने रंगों से खेलते है। होली के दिन लोग बड़ों से आशीर्वाद भी लेते हैं और खुशी के साथ एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं और एकदूसरे को रंग लगाते है। इस अवसर पर खेड़ा माड़ी मन्दिर के प्रधान रामऋषि सैनी, सरपंच संजीव सिंगला,पूर्व सरपंच विश्वजीत बिन्दल, जितेन्द्र गर्ग, जयपाल पांचाल, राकेश अग्रवाल,रामपाल सैनी,मनोज धवन,संजय शर्मा, डा. फकीरचंद शर्मा, प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रामपाल सैनी, राम सिंह, रामकुमार सैनी, ईश्वर सिंगला, सुरेश गगर्, राजेश सैनी, गुरचरण सैनी, अनिल शर्मा, देव कालड़ा व भारी संख्यां मे ग्रामीण उपस्थित रहे।