शाहाबाद मारकंडा, 29 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): नर नारायण सेवा समिति के 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लाईटसन फाऊंडेशन के सहयोग से 3 दिसम्बर को देवी मंदिर धर्मशाला में नि:शुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प व जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर समिति सदस्यों व लाईटसन फाऊंडेशन के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने एक संयुक्त बैठक की। समिति के संस्थापक चेयरमैन मुनीश भाटिया ने बताया कि कैम्प के इलावा राशन व कम्बल वितरण और रक्तसेवक परिवार द्वारा समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्यजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति श्रीश्री 1008 माता देवा गुमटी वालों की रहेगी। मुख्यातिथि संदीप गर्ग, विशिष्ट अतिथि पूर्व नपा प्रधान हरीश कवातरा, समाजसेवी नरेंद्र गर्ग, राजेश चावला, राज सतीजा होगें। उन्होंने बताया कि कैम्प में ब्रैस्ट कैंसर, गठिया रोग, नेत्र रोग व स्त्री रोग की जांच योग्य डॉक्टरों द्वारा की जाएगी।