लाडवा, 1 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के बाबा बांसी वाला वृद्वाश्रम में तीन दिसम्बर दिन रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा।
कांवड़ सेवा दल के सचिव अनुज गोयल ने बताया कि आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इस शिविर में मरीजों की जांच करेगी। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी राधेश्याम ठेकेदार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की शिविर में नाक कान गला, आंखों के रोग जनरल मेडिसिन, बच्चों के रोग, स्त्री रोग, हड्डियों व त्वचा के रोगों की जांच व इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों को दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी। इसके साथ साथ ईसीजी व शुगर टेस्ट भी निशुल्क होंगे। शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे। शिविर रविवार को सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा।