कब्जे से 2.60 किलोग्राम अफीम व एक गाड़ी की बरामद
करनाल विजय काम्बोज || जिला पुलिस सी.आई.ए.-1 की पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार की अध्यक्षता में गोगामेड़ी नजदीक निसिंग,करनाल से चार आरोपियान *..1 श्रवण सिंह उर्फ लाडी पुत्र इकबाल,2. गुरजीत सिंह उर्फ बीता पुत्र बूटा सिंह निवासी निसिंग,करनाल। 3. दिलबाग उर्फ मिंटा पुत्र बंता निवासी गांव अमुपुर, करनाल। 4. भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंडा पुत्र सूरत सिंह गांव डाचर,करनाल को गिरफ्तार किया गया।* आरोपियान के कब्जे से मौके पर 2.60 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।
इस संबंध में सी.आई.ए.-1 इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ में पाया गया कि आरोपियान नशे की इस खेप को कोटा,राजस्थान से खरीद कर लाए थे। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना निसिंग में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में आज आरोपियों को माननीय आधारित के सम्मुख पेश कर 5 आरोपियों को जिला जेल भेजा गया। व एक आरोपी का 5 दिन का रिमांड मंजूर किया गया जिससे मामले में शामिल अन्य साथियों का खुलासा किया जाएगा।