महाविद्यालय की पूर्व छात्रा फैनी का अधिकारी पद पर चयन होने पर स्वागत किया गया

इन्द्रीविजय काम्बोज ||

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में एक विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की पूर्व छात्रा फैनी का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि फैनी अभी हाल ही में  सिविल सेवा परीक्षा में ब्लॉक एवं पंचायत विकास अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं। कार्यक्रम में पहुंचनें पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डा. राजीव गुप्ता ने फैनी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए फैनी की मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की और कहा कि उनकी यह सफलता महाविद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। फैनी की इस उपलब्धि से महाविद्यालय का गौरव बढ़ा है। इस विशेष अवसर पर फैनी के साथ उनके पिताजी सतीश कुमार भी उपस्थित रहे। फैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपने कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में महाविद्यालय का सहयोग और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि उनके व्यक्तित्व को बनाने में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की अहम भूमिका रही है। इस मौके पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग  जिसमें प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, राजकुमार, अनिल कुमारी, रणबीर, बबीता, हरीश, मीनाक्षी, वंदना, सविता, निर्मल सहित कई अन्य मौजूद रहे। सभी ने फैनी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!