बाबैन(रवि कुमार): दिन प्रतिदिन बढ़ती ठंड लोगों को सताने लगी है बढ़ती धुंध से लोगों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। ठंड के कारण मजदूर वर्ग काम पर निकल नहीं पा रहा। सर्दी के साथ कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है जिसके कारण लोग अपने घरों में ही दुबके हुए नजर आ रह है। सडक़ पर कोहरा होने के कारण वाहनों की गति पर रोक लग गई है। दिनभर लोगों को जगह जगह अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं सांस की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्र में अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। मरीजों के लिए सर्दी जहा नुकसानदायक है वही किसानों के लिए फायदेमंद है। गेहूं की फसल के लिए तो धुंध किसी रामबाण से कम नहीं है।