बाल भवन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सीटीएम शुभम ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

करनाल विजय काम्बोज || डीसी एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का सोमवार को आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीटीएम शुभम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीटीएम शुभम ने प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस मॉडर्न टाइम में हमारा युवा अनेक कल्चरल  कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है, जिस कारण हमारी संस्कृति को दिन-प्रतिदिन बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम विशेष रूप से होते रहने चाहिए ताकि युवाओं का जीवन सकारात्मक दिशा में चलता रहे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने कहा कि परिषद द्वारा यह प्रतियोगिता 14 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक जिला बाल भवन के प्रांगण में करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में सोलो सोंग, सोलो डांस तथा रंगोली इत्यादि कार्यक्रमों में प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अलावा जिला के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से लगभग 4 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। इसी कड़ी में स्लम एरिया के बच्चों को भी इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनेंगे।

जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती ने मुख्य अतिथि सीटीएम शुभम का स्वागत करते हुए उन्हें बाल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही इन प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज आयोजित समूह नृत्य, एकल गीत, एकल नृत्य, रंगोली, थाली पूजन, भाषण तथा कलश सज्जा की प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु वर्गों में बाल भवन, कालिदास रंगशाला तथा करण स्टेडियम में आयोजित करवाई गईं। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ही आगे मंडल-स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

 ये प्रतियोगिताएं की गई आयोजित
– प्रतियोगिताओं के समूह नृत्य ग्रुप 4 में आर.पी.एस. स्कूल प्रथम, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, मैन ब्रांच द्वितीय, जे.पी.एस अकैडमी, असंध तृतीय एवं आर.एस. पब्लिक स्कूल, करनाल चतुर्थ रहे।
– डेक्लामेशन ग्रुप 3 में वंशिका कक्षा 10 जे पी एस अकादमी, निसिंग प्रथम, सृष्टि कक्षा 9  आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल, करनाल, द्वितीय,  शौर्य एस कागरा कक्षा 9 आर एस पब्लिक स्कूल, करनाल तृतीय तथा सिमरन कक्षा 10 प्रकाश पब्लिक स्कूल चतुर्थ रहे।
– थाली /कलश पूजन ग्रुप 3 में आरना कक्षा 10 ऋषिकुल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घरौंडा प्रथम, कुनाल कक्षा 9 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, करनाल द्वितीय, शबद कक्षा 10 डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल इंद्री रोड करनाल तृतीय तथा निहारिका, कक्षा 9 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच, करनाल चतुर्थ रहे।
– थाली /कलश पूजन ग्रुप 4 में प्रिया कक्षा 12 ऋषिकुल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घरौंडा प्रथम, सुजल कक्षा 11 विवेकानंद विद्या निकेतन,असंध द्वितीय, जाह्नवी कक्षा 12 गुरुहरकिशन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13, करनाल तृतीय तथा नीतिका कक्षा 11 एस पी एस कोंवेन्ट स्कूल करनाल चतुर्थ रहे।
– रंगोली ग्रुप 3 में कोमलप्रीत कौर कक्षा 10 एम एन एम पब्लिक स्कूल जुंडला प्रथम, गुरनाज कक्षा 9 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7  द्वितीय, गहना कक्षा 10 पार्थ पब्लिक स्कूल, घरौंडा तृतीय तथा दमनप्रीत सिंह कक्षा 10 डी ए वी पब्लिक स्कूल असंध चतुर्थ रहे।
– रंगोली ग्रुप 4 में एना कक्षा 12 एम एन एम पब्लिक स्कूल जुंडला प्रथम, आशुतोष शर्मा कक्षा 12 डी ए वी पब्लिक स्कूल असंध द्वितीय, तन्वी कक्षा 12 डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन तृतीय, अक्षरा कक्षा 11 पार्थ पब्लिक स्कूल,घरौंडा चतुर्थ रही।
– एकल गायन में ग्रुप 3 में मानवी कक्षा 10 जे पी एस अकादमी प्रथम, हरसिमरप्रीत कक्षा 10 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल, अर्शप्रीत कक्षा 10 विवेकानंद विद्या निकेतन असंध तृतीय तथा दीप्ति कक्षा 10 एस बी एस वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करनाल चतुर्थ रहे।
– एकल गायन ग्रुप 2 में ख्यात कक्षा 8 दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, प्रथम भव्या कक्षा 7 पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा, द्वितीय, अथर्व कक्षा 7 आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय तथा प्रिंस कक्षा 8 ओ पी एस विद्या मंदिर सेक्टर 13 करनाल चतुर्थ रहे।
इस अवसर पर भारत भूषण, रजनीश चोपड़ा एवं जिला बाल कल्याण परिषद का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!