डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया फिट इंडिया वीक समापन समारोह

55

शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत शिवालिक): डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रागण में 16वें वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रबंधक डॉ गुरदीप सिंह हेयर ने खेल मशाल प्रजवलित कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. परमजीत सिंह हेयर और मनराज कौर हेयर द्वारा की गई। इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों ने दी। प्रबंधक डा. गुरदीप सिंह हेयर ने बच्चों को बताया कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को खेलों में भाग भी अवश्य लेना चाहिए ताकि वे मानसिक एवं शारीरिक तौर पर फिट रहे। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारम्परिक वेशभूषा में रगांरंग नृत्य की प्रस्तुति दी छात्रों की इस प्रस्तुति पर परिसर में उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कक्षा तीसरी से कक्षा बारहवी के विधार्थियों ने खो-खो हर्बल रेस, रिंग रेस, कपल रेस, रस्साकशी कबडडी वालीबाल, बास्केटबाल आदि खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए अनेक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल प्राचार्या  राजिन्द्र खुब्बर ने कहा कि खेल न केवल तंदरूस्त रखते है बल्कि विज्ञान, मनोविज्ञान, अनुशासन और नैतिकता की शिक्षाए भी प्रदान करते है। कक्षा तीसरी कपल रेस में रितिक और सुखजीत प्रथम रहे निखिल और रितिक द्वितीय रहे यर्थाथ और भाविक तृतीय स्थान पर रहे। लडकियों में रिंग रेस प्रतियोगिता में अश्मीत और अवनूर प्रथम, दृष्टि और चेष्ठा द्वितीय रियांशी और जसनूर तृतीय स्थान पर रही। कक्षा चतुर्थ  हर्डल रेस लडके जसकीरत प्रथम एकम द्वितीय और रक्षित तृतीय रहे लडकियों में स्किपिंग रेस में परिधि जसलीन द्वितीय पावनी और रघवी तृतीय रही। लडकियों में सिरत प्रथम गर्विता द्वितीय और वृद्धि तृतीय रही। कक्षा पाँचवी लड़कों में हर्षित कोहली प्रथम युनिक द्वितीय दिवाश तृतीय रहे लडकियों में गीतिका प्रथम जिया द्वितीय परीधि तृतीय रही। खो-खो में 7 ए 1 की लडकियां प्रथम 7 ए 3 और 7 ए 4 की लडकिया द्वितीय रही। बॉस्केटबॉल में 10 ए 2 के लडके प्रथम और 10 ए 3 के बच्चें द्वितीय रहे। खो-खों में 10 ए 4 की लडकिया प्रथम और 10 ए 2 की द्वितीय रही। कबडी में 12 प्रथम और 11 द्वितीय रहे और वालीबाल में भी 12 प्रथम और 11 कक्षा द्वितीय स्थान पर रहे। रस्साकशी में 9 ए 4 की लडकिया प्रथम और 9 ए 3 की द्वितीय स्थान पर रही। 10 ए 4 की प्रथम और 10 ए 2 की द्वितीय स्थान पर रही।