अंतिम पूर्वाभ्यास में एसडीएम अशोक कुमार ने फहराया ध्वज, ली परेड की सलामी
गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को विधायक एवं चीफ व्हिप राम कुमार कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल।
इंद्री विजय काम्बोज || राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह पर उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन अनाज मंडी में किया जाएगा। समारोह को लेकर शुक्रवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में एसडीएम अशोक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। एसडीएम ने बताया कि 26 जनवरी को मुख्य समारोह में विधायक एवं चीफ व्हिप हरियाणा सरकार रामकुमार कश्यप बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के अंतिम पूर्वाभ्यास में सबसे पहले एसडीएम ने ध्वज फहराया। उसके बाद परेड निरीक्षण किया गया। विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किए गए अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी के बच्चों द्वारा जय जवान जय किसान पर कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा एरोबिक्स व पंजाबी गिद्दा, पीएम श्री राजकीय व.मा.विद्यालय इन्द्री के बच्चों द्वारा हरियाणवी धमाल, शहीद उधम सिंह व.मा. विद्यालय मटक माजरी के बच्चों द्वारा देशभक्ति की कोरियोग्राफी प्रस्तुति भी दी गई। इसके साथ-साथ पीएम श्री राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर डीएसपी सतीश कुमार, नायब तहसीलदार गौरव, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुरमलक सिंह, सीडीपीओ मीना रतन, मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह, नगरपालिका सचिव साहिल धनखड़ सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण व उपमंडल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।