लाडवा 24 मार्च (नरेश गर्ग): रविवार को श्री महावीर सेवा समिति की ओर से महावीर कॉलोनी में पांचवा श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर एक श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा कॉलोनी व अन्य स्थानों पर निकाली गई।
समिति के सेवक एवं पूर्व प्रधान अजय सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से पांचवा फाल्गुन महोत्सव महावीर कॉलोनी में स्थित खेड़ा मंदिर परिसर पर धूमधाम से बनाया गया। जिसको लेकर मंदिर परिषद से एक बार में निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 131 महिलाओं द्वारा कल्श निशान यात्रा में भाग लिया। वहीं श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी भी निकल गई। निशान यात्रा महावीर कॉलोनी खेड़ा मंदिर से शुरू होकर महावीर कॉलोनी की गलियों में मुख्य मार्ग से होती हुई। वापस खेड़ा मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। वहीं निशान यात्रा में अनिल आनंद, चरणजीत टूटेजा, अमित गर्ग, हैप्पी जिंदल, उपिंदर सिंह (डीकू), नरेश मेहता, अजय सिंगला, साहिल, शुभम, नरेश शर्मा, राजेन्द्र अरोड़ा, अनिल मलिक, विजय भूषण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।