पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| मार्किट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार इस बार धान का सीजन में अब तक पिहोवा में 421211 क्विंटल धान की खरीद कि जा चुकी है जानकारी देते हुए मार्किट कमेटी सचिव पिहोवा बलवान सिंह ने बताया कि इस बार का धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है।
मार्किट कमेटी सचिव बलवान सिंह ने बताया कि मार्केट कमेटी के द्वारा बिजली, पानी, मंडी में साफ सफाई इत्यादि मूलभूत सुविधा पूर्ण है मार्केट कमेटी सचिव द्वारा मंडी के गेट पर धान की ट्रॉली देख कर गेट पास जारी किए जा रहे हैं। अगर किसी किसान को गेट पास में अन्य कोई परेशानी आती है मार्किट कमेटी कार्यालय में किसानों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क काउंटर खोला गया है जिससे किसानों की कार्यालय से संबंधित शिकायतों का समय रहते निपटान किया जा रहा है। इसके अलावा सभी किसानों को अवान करते हुए कहा कि सभी किसान फसल साफ करके व सुखाकर मंडी में लाऐ के ताकि फसल बिक्री में कोई परेशानी न आए।









