करनाल विजय काम्बोज – कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया की कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत बिजाई के लिए हैप्पी सीडर मशीन नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। जो किसान अपने खेत में गेहूं की बिजाई करना चाहते हैं, वे सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में आकर बिजाई के लिए मशीन ले सकते हंै। किसान को अपना आधार कार्ड व सम्बंधित कृषि विकास अधिकारी/ खंड कृषि अधिकारी से अनुमति प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत जो किसान फसल अवशेष प्रबंधन का कार्य हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मल्चर, एम0 बी0 प्लो, जेटावेटर, जीरो ड्रिल मशीन, स्लैशर / शर्व मास्टर, हैरो, हे-रेक व बेलर द्वारा करता है उस किसान को प्रोत्साहन के रूप में 1 हजार रुपए प्रति एकड़ राशि दी जा रही है। इसके लिए किसान को विभागीय पोर्टल http://www.agriharyana.gov.in/ पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। केवल वही किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है जो पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर इससे संबंधित दस्तावेज कृषि विभाग में जमा करवा देगा।