भारतीय किसान यूनियन के किसान मांगों को लेकर दिल्ली रामलीला मैदान के लिए हुए रवाना

13

लाडवा, 14 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के किसान विश्राम गृह से भारतीय किसान यूनियन के किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। किसानों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मदनपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों की कोई भी मांग को नहीं माना है। जिसको लेकर गुरूवर को पूरे प्रदेश भर के किसान अपने मांगे मनवाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में केन्द्र्र व राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे। उसी कड़ी में लाडवा से भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले भारी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मौके पर मदनपाल, जसबीर जैनपुर, रामधारी भूरा, शिवकुमार, रामकुमार खैरा, राजेंद्र सिंह, बलकार सिंह आदि मौजूद थे।