करनाल विजय काम्बोज || दी करनाल सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र कुमार ने बताया कि करनाल सहकारी चीनी मिल लिमिटेड की गत दिवस को आठवीं आम सभा की बैठक मिल प्रांगण में हुई। इस मीटिंग में लगभग 250 किसानों / शेयर धारको ने भाग लिया एवं प्रबन्धक निदेशक मण्डल ने भाग लिया। बैठक मे निम्नलिखित मदों को अनुमोदित किया गया। उन्होंने बताया कि पिछली आम सभा की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करना, वर्ष 2022-20 और वर्ष 2023-24 की समिति की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-24 तक के लेखा विवरण व लाभ हानि रिर्पोट पर विचार व अनुमोदन करना, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमानित वार्षिक सामान्य बजट का अनुमोदन करना शामिल हैं।
मिल में आयोजित आम सभा की मीटिंग में किसानों ने मिल का पिराई सत्र 12 नवम्बर 2024 को चलाने की मांग रखी गई। जिसके लिए मिल प्रबन्धन ने नवम्बर माह के तीसरे सप्ताह में पिराई सत्र आरम्भ करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त किसानों द्वारा अगली आम सभा मीटिंग के मदों को सभी शेयर धारको को मदो की प्रतियां मीटिंग होने से पूर्व लिखित रूप में उपलब्ध करवाने की मांग रखी। जिसके लिए प्रबन्धन ने एक व्हाट्सएप के माध्यम से सभी शेयरधारकों तक पहुंचाने की मद को स्वीकार कर लिया। किसानों ने प्रबंधन के सामने यह भी मांग रखी की जिन मिल शेयरधारकों की मृत्यु हो गई है। उनके वारिसों के नाम 31 मार्च 2025 तक मिल रिकार्ड मे दर्ज कराये जाये। जोकि मिल प्रबन्धन ने स्वीकार कर ली।
उपरोक्त के अतिरिक्त, मिल प्रबन्धक ने किसानों की बेहतरी के लिए गन्ने की पेमेंट 03 दिनों के अन्दर करने व मिल में नया सीएनजी प्लांट लगाने एव किसानों द्वारा गन्ना छिलाई के लिए हार्वेस्टिंग सिस्टम की डिमांड रखी गई है. जिस पर मिल प्रबंधक ने किसानों की आपसी सहमति के बाद यह सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। जिस पर मौजूद निदेशक मण्डल ने भी अग्रिम अनुमोदन किया ।