किसानो ने  आढ़तियों और राइस मिलरों पर कम रेट पर धान खरीदने के लगाए आरोप

अनाज मंडी में जगह ना मिलने से किसानों ने स्टेट हाईवे पर धान गिराई
इन्द्री विजय काम्बोज  ।। इन्द्री अनाज मंडी में धान की आवक अधिक होने के कारण खरीद का काम दो दिनों के लिए आढ़तियों ने बंद कर दिया था। लेकिन फिर भी मंडी में स्थिति आज भी ज्यो की त्यों बनी हुई है। मंडी में शैड़ के अंदर व बाहर धान की बोरियों के ढ़ेर लगे हुए है। सुबह से ही मंडी के बाहर धान से भरी हुई ट्रालियों की लाइने लगनी शुरू हो गई थी जिससे सडक़ पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहंीं मंड़ी में अपनी फसल लेकर आए किसानों ने आढ़तियों और राइस मिलरों पर कम रेट पर धान खरीदने के आरोप लगाए। किसान राजेश,रमेश,सोहन लाल ने बताया कि वह 7 दिनों से अधिक समय से मंडी में धान लेकर आए है लेकिन धान खरीद के लिए ना तो राइस मिलर आते है और ना ही कोई सरकारी एजेंसी वाले।  अगर कोई आ भी जाए तो कम रेट में खरीदने व माशचर अधिक होने की बात कह कर अपना पला झांड़ देता है किसानों ने कहा कि कम रेट में खरीदने पर माश्चर भी कम हो जाता है व धान की सारी कमियां भी दूर हो जाती है किसान परेशानी से तंग आकर ही अपनी फसल को औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर है। किसानो की मजबूरी का फायदा एजेंसी और राइस मिलर उठा रहे है। किसानों ने कहा कि सरकार ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कारवाही करे ताकि किसानों को फसल का पूरा भाव मिल सके। मार्किट कमेटी सचिव जसबीर ने बताया कि अनाज मंडी में अब तक 4 लाख 2 हजार किवंटल की आवक हो चुकी है जिसमें 2 लाख 58 हजार की खरीद कर ली गई है और 1 लाख 50 हजार किवंटल का उठान अब तक हो गया है। उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए तीन एजेंसी लगाई गई है।मंड़ी में उठान को लेकर परेशानी आ रही थी जिस को लेकर आढ़तियों ने दो दिनों तक किसानों को धान लेकर आने से मना किया था ताकि उठान का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचते समय कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी और जल्द ही उठान की समस्या दूर कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!