इन्द्री विजय काम्बोज ||
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में राजपाल सिंह ( डी ई ओ ) की फेयरवेल पार्टी तथा नव नियुक्त (डी इ ओ) सुदेश ठकुराल की स्वागत पार्टी का आयोजन किया गया । राजपाल सिंह ने बताया कि वो सर्व विद्या पब्लिक स्कूल की प्रबंधक समिति से राजीव मेहता के काफी नजदीक रहे हैं और उनकी गाइडेंस के द्वारा उन्होंने अपने जीवन में काफी कुछ करने का प्रयास किया है । उन्होंने राजीव मेहता द्वारा आयोजन की गयी फेयरवेल पार्टी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया । इसके साथ ही सुदेश ठकुराल ने भी सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के प्रबंधक समिति का धन्यवाद किया । वहीं पर सपना जैन (डीइइओ ) भी उपस्थित रहे और अंजू सदाना (बीईओ) इंद्री ने भी स्कूल के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान काफी बार सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में आने का मौका मिला है और उन्होंने स्कूल के द्वारा दी जाने वाली अच्छी व संस्कारी शिक्षा की प्रशंसा की तथा उन्होंने बताया कि बच्चों का अच्छा भविष्य बनाने के लिए सर्व विद्या पब्लिक स्कूल एक अच्छा संस्थान है| यहाँ विद्यार्थियों को केवल शिक्षित ही नहीं किया जाता बल्कि संस्कार भी दिये जाते हैं । इस मौके पर राजीव मेहता, रिभुम मेहता तथा प्रधानाचार्य शालू शर्मा, उप प्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने राजपाल सिंह, सुदेश ठकुराल और सपना जैन व अंजू सदाना का विद्यालय में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया ।