इंद्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, इंद्री के इतिहास विभाग द्वारा आज एम.ए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह बागी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।
करीब 30 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक भाषणों और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों से भरपूर रहा। इस अवसर पर मिस्टर फेयरवेल का खिताब विक्रम सिंह को, मिस्टर पर्सनालिटी का सम्मान विशाल को, मिस फेयरवेल मुस्कान को और मिस पर्सनालिटी शिवानी को प्रदान किया गया।विभागाध्यक्ष प्रो. राजकुमार ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और पुरस्कार देकर विजेताओं को सम्मानित किया। समारोह में इतिहास विभाग के अन्य प्राध्यापकगण – डॉ. रेखा, डॉ. गीता देवी, डॉ. ममता और श्री संदीप कुमार–भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।