फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया आयोजन

शाहाबाद मारकंडा, 09 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): अल्पाईन पब्लिक स्कूल में दीपावली एवं बाल दिवस के उपलक्ष में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा के.जी. तक रही। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया एवं राम, सीता, हनुमान, भगत सिंह, श्री कृष्णा और जवाहरलाल नेहरू के वेश में आकर्षक रूप से अपनी भूमिका प्रस्तुत की। वद्यार्थियों ने आकर्षक ड्रेस में अपने-अपने वेश के अनुसार पात्रों के गुणों का बखान किया। स्कूल के प्राचार्य दीपक सिंघल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा प्री नर्सरी  से हरनूर सिंह ने प्रथम, मितांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी में दैविक ने प्रथम, हर सिमरन ने द्वितीय तथा प्रद्युम्न ने तृतीय स्थान प्रस्तुत किया एवं रोनित एवं खुशप्रीत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कक्षा के. जी. में कनव ने प्रथम, अंश ने द्वितीय, वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों ने अध्यापिकाओं के साथ डांस में भी भाग लिया। दीपक सिंघल ने विद्यार्थियों के द्वारा प्रतियोगिता में किए गए उत्तम प्रस्तुतीकरण की सहाना की और दीपावली एवं बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन पूनम ने किया। इस मरैके पर उपप्राचार्या आरती अरोड़ा, कोऑर्डिनेटर प्रोमिला, कविता, डिंपल, प्रीति, सीमा, शैली, सुमन, किरण सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!