शोभायात्रा मे कलंदर साहिब की शान मे पंखा निकाला गया

इन्द्री विजय काम्बोज ||
   सर्व धर्म एकता का प्रतीक हजरत इलाही बू अली शाह कलंदर साहिब की दरगाह पर इन्द्री में चल रहें सालाना उर्स मुबारक व भंडारे पर आज एक विशेष शोभा-यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा मे बाबा जी की शान मे पंखा निकाला गया । शोभायात्रा वार्ड एक  दरबार कलंदर साहिब संत कालोनी से दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हो कर मेन बाजार, शहीद उधम सिंह चौक गढ़ी बीरबल रोड,  नया बाजार मटक माजरी अड्डे से होती हुई शाम को 3 बजे दरगाह शरीफ पर पहुंची इस शोभायात्रा में बाबा जी की पालकी, रथ-बग्गी, पंखो, चदरों, भारत माता की झांकी, बाबा जी के चमत्कारों से जुड़ी हुई झांकियां, बारह साल तपस्या करने वाली झांकी व कई अन्य झांकियों को प्रस्तुत किया गया।  शोभायात्रा में करनाल के मशहूर बैंड ने अपनी धुनों से दमा दम मस्त कलंदर की कवाली प्रस्तुत की, जिससे दर्शक झूम उठे । कई जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत भी किया गया।  जिस समय शोभा-यात्रा मटक-माजरी अड्डे पर पहुंची तो उस समय फूलों की चादर को सजाकर शोभायात्रा में शामिल किया । शोभा-यात्रा के दरगाह शरीफ पर पहुंचते ही शोभायात्रा का स्वागत किया गया । शोभायात्रा में शामिल हुई चदरें और पंखें दरगाह शरीफ पर चढ़ाई गई । शोभायात्रा जिस समय दरगाह शरीफ पर पहुंची उस समय हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उमड़ पड़े । गौरतलब रहे कि  इस उर्स में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल-प्रदेश, राजस्थान, उत्तर-प्रदेश के श्रद्धालुगण बाबा जी की सेवा में पहुंचकर अपनी हाजरी लगाते है ओर दिल से सेवा करते हैं । आज सुबह से ही दरगाह शरीफ पर रोनक होनी शुरू हो गई थी । सुबह से ही भंडारे में मीठे  चावल का प्रसाद तथा लोगों ने लंगर खूब चखा । इस अवसर पर इन्द्री  कई राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने पहुंच कर दरगाह शरीफ पर माथा टेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दुआ मांगी। इस अवसर पर  सुभाष जिन्दल, पवन गोयल, राजीव गोयल, सुरजीत सिंह, सुल्तान सिंह, सतीश कुमार, गुरमीत सिंह, मदन सिंह,  नवल, पवन काम्बोज, कर्म सिंह, देव कश्यप, सुभाष, विपिन गोयल, सचिन गोयल, अनुज गोयल,केशव , दलीप कुमार छत्तीसगढ़ व नफे सिंह  मौजूद रहे।
———————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!