हर एक विद्यार्थी को अपनी मनपंसद की खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए-विजय अनेजा

इन्द्री विजय काम्बोज ||
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में आज खेल दिवस मनाया गया जिसमें नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की खेलों मे भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। अव्वल प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को मैड़ल देकर सम्मानित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के एमड़ी विजय अनेजा ने बताया कि स्कूल में हर वर्ष की भांति इस बार भी खेल दिवस मनाया गया जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि आज विद्यार्थियों ने हर्ड़ल रेस, हैंकी टच, स्लो साईकंलिग, थ्री लैग रेस, मटका रेस, खो-खो, बैंड़मिंटन, बैलून रेस, लैमन रेस इत्यादि विभिन्न खेलों में भाग लिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक विद्यार्थी को अपनी मनपंसद की खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है ओर खेल भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत की उपेक्षा भाग लेना ही काफी होता है। स्कूल की प्रिंसीपल संजू भाटिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमें खेलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस खेल दिवस को संपन्न करवाने में मैड़म रेनू, ममता, आशु,रविन्द्र,जसबीर व सचिन सहित स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर मंच का संचालन मैड़म चारू, रूचिका, रिया, पूजा, सुमन व संजीता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!