सरकार द्वारा धान की फसल का एक—एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा:-राम कुमार कश्यप

नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार ने अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा।
उठान एवं खरीद कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।
इंद्री विजय काम्बोज ||           
अनाज मंडी में धान की फसल के उठान व आढ़तियों तथा किसानों की समस्याओं को लेकर नवनिर्वाचित इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने अनाज मंडी का दौरा किया और फसल उठान व खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम सुरेन्द्र पाल, मार्किट सचिव जसबीर सिंह व सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
विधायक रामकुमार कश्यप ने अनाज मंडी निरीक्षण के दौरान बताया कि किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा और किसान को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में धान की आवक अधिक होने की वजह से उठान के कार्यों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे मंडी से धान के उठान में और अधिक तेजी लाए।

उन्होंने किसानों व आढ़तियों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ आपसी सहयोग व तालमेल से फसल के उठान की समस्या को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा। उन्होंने किसान से आह्वान किया फसलों को सुखाकर व साफ करके मंडी में लाए ताकि उनकी फसल को सरकारी एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर खरीद किया जा सकें।  उन्होंने मार्किट कमेटी व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि धान की फसल खरीद के कार्य के साथ-साथ उठान के कार्यों में और अधिक तेजी लाए ताकि किसानों को मंडी परिसर में अपनी फसल डालने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ेे।
विधायक रामकुमार कश्यप ने स्वयं धान की ढेरियों पर जाकर नमी को चैक किया व  मशीन के माध्यम से नमी को जांचने का काम भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 17 प्रतिशत से कम नमी वाली धान को एमएसपी पर खरीदा जाए। उन्होंने व्यापारियों और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में अब तक हुई आवक, खरीद, उठान, गेट पास, ट्रांसपोटेशन सहित अन्य विषयों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बात पर फोकस रखना चाहिए की मंडियों में किसानों और व्यापारियों को पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिले।

नवनिर्वाचित विधायक ने जीत दर्ज करने पर हल्का वासियों आभार व्यक्त कर किया धन्यवाद। 
 
नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप का अनाज मंडी में पहुंचने पर आढ़तियों, किसानों व व्यापारियों ने किया स्वागत। इस मौके पर उन्होंने हल्का वासियों सहित आढ़तियों, किसानों व व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने हल्का वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!