प्रत्येक बच्चे को है, शोषण मुक्त व गरिमामय जीवन जीने का अधिकार : सीजेएम डॉ इरम हसन 

109
करनाल विजय काम्बोज ||  दून इंटरनेशनल स्कूल, करनाल में आज “सम्मान से जीवन, अधिकारों से रक्षा ” और पाक्सो एक्ट की सम्पूर्ण सूचना पर आधारित एक अत्यंत प्रभावी व सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करनाल की चीफ ज्यूड़िशल मजिस्ट्रेट मैडम श्रीमती इरम हसन मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को जीवन में सम्मान, समानता और गरिमा के महत्व को रेखांकित करना था। विद्यार्थियों ने विचारोत्तेजक नाटक,नृत्य एवं सार्थक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपरोक्त संदेश को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। विशेष नृत्य प्रस्तुति के द्वारा भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप और विविधता में एकता की झलक दिखाई गई।
मुख्य अतिथि सीजेएम करनाल सुश्री इरम हसन ने अपने प्रेरणादायी व कानूनी रूप से ज्ञान वर्धक उद्बोधन द्वारा दून स्कूलों के सर्व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा,कानूनी जिम्मेदारी और सम्मान के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) की जानकारी देते हुए बाल सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक किया।
सीजीएम मैडम ने गत दिवस वृद्धाश्रम में प्रस्तुति देने वाले दून इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुला कर सम्मानित कर प्रमाणपत्र और पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलज़िन्दर मोहन सिंह बाठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीजेएम मैडम इरम हसन का पधारने और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में सम्मान और गरिमा जैसे मूल्यों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दून स्कूल की वरिष्ठ प्राध्यापिका गीतांजलि गिरधर द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या स्वर्ण कौर व अध्यापिका सविता, कुसुम, मोनिका, आरती, जाग्रति, किरण, रणजीत कौर, मनप्रीत कौर, पूनम, अनु, संदीप, पायल, प्रियंका, सीमा, परवीन, सनी, मोंटी, जतिन, रोहित, गौरव व राजकुमार इत्यादि का योगदान काफ़ी सराहनीय रहा। दून इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में भाजपा शहरी मण्डल अध्यक्ष मोहन लोधी भी वहां उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सद्भावना, सम्मान और एकता के संदेश व राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।