रोजगार कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन, 24 युवाओं का हुआ चयन: कुसुम भारद्वाज

38
करनाल विजय कांबोज। मंडल रोजगार अधिकारी ,कुसुम भारद्वाज ने बताया कि गत दिवस रोजगार कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 5 नियोजकों ने भाग लिया जिसमें 78 रिक्तियों के लिए 129 युवाओं ने मेले में हिस्सा लिया तथा 24 युवाओं का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में पुखराज हैल्थ केयर से सोनिया, राम्या हैल्थ केयर से अंजली, हिन्दुस्थान पम्प पी.वी.टी. लिमिटिड से शीशन पाल, आई.सी.आई.सी.आई बैंक से देव सुमन, प्रभात फर्टिलाइजर और केमिकल वर्क व अन्य नियोजकों ने भाग लिया जिन्होंने 10वीं 12वीं स्नातक व आईटीआई पास युवाओं को वैलनेस एडवाइजर, रिलेशनशिप मैनेजर, फिटर ,हेल्पर व मशीन ऑपरेटर पदों हेतू युवाओं को नौकरियों के अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर मंडल रोजगार अधिकारी ने मेले में आए युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।निजी क्षेत्र में काम करने का अनुभव जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त निजी क्षेत्र में नौकरियां तथा रोजगार के लिए विभिन्न अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस मेले के सफल आयोजन में अधीक्षक विक्रम सिंह, आंकड़ा सहायक कपिल देव, जगवेंद्र, सविता, सूरज, वीरेंद्र, सोनिया, रोबिन, साहिल,बलविन्द्र, नरेन्द्र व जसबीर का विशेष योगदान रहा।