उपमंडल रोजगार कार्यालय इंद्री में रोजगार मेले का आयोजन, 100 युवाओं का किया गया चयन: विनोद कुमार

4

इंद्री विजय  काम्बोज |। सहायक रोजगार अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उपमंडल रोजगार कार्यालय इंद्री द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 150 प्रार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 100 प्रार्थियों का चयन आगामी कार्यवाही हेतु के लिए किया गया।  उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर, राम्या हेल्थ केयर, भारत फाइनेंस, मॉडर्न डेयरी करनाल व एलआईसी सहित 5 कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार किया।
सहायक रोजगार अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा समय-समय पर निजी सेक्टरों में प्रार्थियों को समायोजित करवाने के लिए जॉब फेयर व प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त निजी क्षेत्र में नौकरियां तथा रोजगार के लिए विभिन्न अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगें।
इस मौके पर सहायक मंजू कुमारी, जोगिंदर सिंह, ध्रुव, लिपिक वीरेंद्र, अभिलेश कुमार, दिनेश, राजेश मौजूद रहे।