कर्मचारियों ने आनलाईन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में किया प्रदर्शन

3
इन्द्री विजय काम्बोज ||
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में राज्य की सभी सब यूनिटों में विरोध गेट मीटिंग की गई और पॉलिसी की प्रति जलाई गई। इसी कड़ी में सब यूनिट गढी बीरबल व इन्द्री में भी विरोध गेट मीटिंग की गई। गढी बीरबल में मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान जय कुमार ने की व संचालन बलिंदर ने किया वहीं इन्द्री में सब यूनिट की अध्यक्षता राजेश कैशियर ने संचालन सह सचिव प्रिंस ने किया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से यूनिट न 1 प्रधान राजीव राठी, यूनिट सचिव व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉक इंद्री के प्रधान संटी कांबोज ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस पॉलिसी पर रोक नहीं लगाई तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा क्योंकि बिजली निगम में अगर यह पॉलिसी लागू होती है तो दुर्घटनाओं की संख्या और बहुत अधिक बढ़ जाएगी और निगम का काम प्रभावित होगा। हमारी यूनियन की मांग है कि इस ट्रांसफर पॉलसी को रद्द किया जाए। इस मीटिंग में मुकेश कुमार,,विशाल एसएसए,नवीन शर्मा,राजिंदर,अरुण,अंकित ,विनोद ,नीरज शर्मा,ललित,शाहिल,अंकित महला,राजकुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।