बिजली कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश में निजीकरण को लेकर रोष प्रकट किया
इन्द्री विजय कम्बोज
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा स्टेट के आह्वान पर यूपी में निजीकरण के विरोध में इंद्री बिजली बोर्ड में प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता महेश मेहता और संचालन संजीव मलिक ने किया। इस मौके पर स्टेट के नेता मलकीत सिंह और ब्लॉक प्रधान सेंटी कंबोज ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इस फैसले के लागू होने से 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों और इंजीनियर की छंटनी होना लाजिमी है और दूसरी तरफ बिजली के रेट में भी बढ़ौतरी होगी। उप्र सरकार के उपरोक्त फैसले के खिलाफ लगभग चार महीने से उप्र के कर्मचारी एवं इंजीनियर लगातार आंदोलन चलाए हुए हैं। इसी को लेकर 9 अप्रैल को लखनऊ में विशाल रैली की गई थी और 24 जून को लखनऊ में विशाल पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें पांच हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारी एवं इंजीनियरों के अलावा किसान व मजदूर संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए थे। पंचायत में फैसला लिया गया कि जिस दिन प्रबंधन द्वारा निजीकरण के टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे, कर्मचारी व इंजीनियर उस दिन सामूहिक जेल भरो आंदोलन करेंगे और गिरफ्तारियां देंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि इससे बौखलाई उप्र सरकार व निगम प्रबंधन के निर्देश पर विधुत कर्मचारी संयुक्त संधर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन इसके बावजूद भी उप्र के बिजली कर्मचारी एवं इंजीनियर के हौंसले बुलंद हैं और वह निजीकरण के खिलाफ मजबूती से आंदोलन चलाए हुए हैं। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर (एनसीसीओईईई) व ईईएफआई की आनलाइन संपन्न हुई मीटिंग में उप्र सरकार के इस कदम की घोर निन्दा की और इस कदम को दमन एवं उत्पीडऩ की परिकाष्ठा करार दिया गया। मीटिंग में सर्व सम्मति से 2 जुलाई को लंच टाइम में नेतृत्व के साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ और आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। इस मौके पर यूनिट के कैशियर राजेश,सब यूनिट कैशियर विनोद,उप प्रधान अमन कंबोज, अंकित, सुधीर जेईख् राजकुमार लाइनमैन, विकास ऑपरेटर, नरेंद्र ऑपरेटर, प्रदीप एफएम और सुभाष सहित कई अन्य मौजूद रहे।