गुरुकुल शिक्षा पद्धति से मिलने वाली शिक्षा है सराहनीय : -विधायक

लाडवा 4 नवम्बर (नरेश गर्ग) लाडवा खंड के गांव खरकाली में शनिवार को गुरुकुल लाडवा का वार्षिकोत्सव समारोह किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि विधायक मेवा सिंह व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डा.अमन पंजेटा द्वारा की गई, जबकि रादौर के विधायक बिशन लाल सैनी के पुत्र विशाल सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह के शुभारंभ से पहले विधायक मेवा ङ्क्षसह व अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
विधायक मेवा सिंह ने कहा कि  गुरुकुल शिक्षा पद्धति से मिलने वाली शिक्षा सराहनीय है और यह ज्ञान व संस्कार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा शिक्षा पद्धति में फिजिकल फिटनैस व अन्य गतिविधियों की ओर कुछ संस्थाएं कम ध्यान दे रही है, जबकि गुरुकुल में पूरे पैकेज के तौर पर शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास की ओर पूरा ध्यान दिया जाता है। छात्रों का जब स्वास्थ्य ठीक होगा तो पढ़ाई में भी उसका पूरा मन लगेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अनुशासन में रहकर लक्ष्य निर्धारित कर की गई कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी। बच्चों के साहस, लग्न, मेहनत को देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में गुरुकूल खरकाली नई बुंलदियों को छूगा। करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्रों ने योगा, पिरामिड़, मलखम, दंड बैठक, लाठी चलाना, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों व पंजाबी भंगडे पर डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। छात्रों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में गुरुकुल की तरफ से आए हुए मुख्यातिथि मेवा सिंह व विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में गुरुकुल के चेयरमैन डा.अमन पंजेटा, रणधीर सिंह, आशा चौधरी, मास्टर तिलक राज गुप्ता,  शालू बंसल, नैब भालड़ा, कंवर सिंघल, डा. एस.सी. जिंदल, पूर्व सरपंच जरनैल सिंह डूडा, रवि देशवाल, ममता अरोड़ा सहित गुरुकुल के अन्य स्टाफ सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!