गांव नारायणगढ़ माजरी के पास एक महिला से दिन दिहाड़े छीनी बालियां

51

बाबैन,13 दिसंबर(रवि कुमार): लाडवा शाहबाद रोड़ नजदीक गांव नारायणगढ़ माजरी के पास दिन दिहाड़े एक महिला से कान की बालियां छीने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव खरीण्डवा की एक महिला नानकी नारायणगढ़ माजरी के पास सडक़ के किनारे लकड़ीयां तोड़ रही थी लेकिन दो युवक मोटरसाईकिल पर सवार महिला के पास रूके और महिला से हाथा पाई करके महिला से बालियां छीन कर शाहबाद की तरफ भाग गए। जैसे ही सूचना बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार को मिली तो बाबैन थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जाएजा लिया। महिला के परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी हस्पताल ले गए है पुलिस के मामल छानबीन शुरू कर दी गई।

महिला की बेटी सुनीता ने बताया कि उसकी मम्मी लकड़ी लेने के लिए आई हुई थी तो दो लडक़ों के द्वारा मेरी मम्मी की बालिंया छीन ली है। मेरी पुलिस प्रशासन से यही मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी कारवाई हो।

खेतों में ट्यूबवैल पर बैठे किसान भीम सिंह ने बताया कि वह अपने खेतों में ट्यूबवैल पर बैठे थे वह महिला सडक़ के किनारे लकड़ी काट रही थी तो उस महिला ने चीखें सुनकर उस महिला के पास आए तो उसने बताया कि दो लडक़े उनकी कान की बालियां छीनकर ले गए है। उन्होंने बताया कि दोनों लडक़ों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे जो शाहबाद की तरफ चले गए।
क्या कहते है बाबैन थाना प्रभारी?
जब इस मामले के बारे बाबैन थाना प्रभारी दिनेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि एक महिला की बालियां छीने का संज्ञान में आया है पुलिस मौके पर पहुंचकर कारवाई शुरू कर दी है और जल्द ही दोषीयों पर कारवाई की जाएगी।