मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बनी नीति से युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ा क्रेज, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे खिलाड़ी:संदीप सिंह

खेलो इंडिया में मेडल लेकर लौटी भेरियां स्टेडियम की पांचों जूडो खिलाडिय़ों को राज्य मंत्री की तरफ से मिलेगा एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार
पिहोवा 25 नवंबर|| राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी खेल नीति से प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में क्रेज बढ़ा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तक पहुंचकर नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य मंत्री संदीप सिंह तीसरी खेलो इंडिया वूमेन जूडो लीग श्रीनगर में विजेता रही खिलाडिय़ों से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि मेडल जीत कर लौटी पांचों बेटियों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
राज्य मंत्री ने कहा कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं देने के लिए गांव भेरियां में एक इंडोर हाल बनाया जा रहा है। लगभग 16 करोड रुपए की लागत से भेरियां में मल्टीपल जिम्नेजिम हॉल का 70 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही स्टेडियम का काम भी जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।इसके अलावा डेरा फतेह सिंह रोड पर वार्ड नंबर 11 में 50 लाख रुपए की लागत से क्रिकेट अकादमी स्थापित की जा रही है इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी होकर नगर पालिका के खाते में पैसे पहुंच चुके हैं। जल्द ही यह काम भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी में आधुनिक ऑटोमेटिक मशीन भी लगाई जाएगी, जिसे बच्चे बैटिंग, बॉलिंग आदि का अभ्यास कर सकेंगे। इसके अलावा क्रिकेट कोच की सुविधा भी इस अकादमी में दी जाएगी।
जूडो कोच राम निवास ने बताया कि श्रीनगर में तीसरी खेलों इंडिया महिला जूडो लीग एवं रैंकिंग प्रतियोगिता में नार्थ जोन चेंपिशिप हुई थी। जिसमें जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रिया ने प्रथम स्थान, 44 किलोग्राम वर्ग में गीता ने तीसरा स्थान, 48 किलोग्राम वर्ग में अनमोल दीप ने तीसरा स्थान, अंडर 16 आयु वर्ग में रेखा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में पलक सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि ये सभी लड़कियां सरकारी स्टेडियम गांव भेरियां में ट्रेनिंग ले रही हैं। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उपप्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, राकेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष, रामधारी शर्मा, डॉ. अवनीत वड़ैच, डॉ. अमित अरोड़ा, राजीव थरेजा, लवप्रीत सिंह खैहरा, अमरजीत औलख मांगना, तरसेम गर्ग, बंटी राणा, गुरविंदर वड़ैच, आशीष बंसल व मांगे राम कोशिक सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!