भैयादूज पर जाने के लिए लोगों को जाना पड़ा निजी वाहनों से
लाडवा (नरेश गर्ग): रविवार को भैयादूज पर्व को लेकर जहां एक ओर भाईयों को अपनी बहनों के पास तिलकर करवाने के लिए शहर से बाहर जाना था, वहीं हरियाणा रोड़वेज की बसों की कमी के चलते भाईयों व अन्य लोगों को निजी वाहनों के द्वारा बाहर जाना पड़ा इतना ही नहीं शहर के अम्बेडकर चौंक व बाबैन चौंक सहित बस अड्डे के बाहर कई लोगों को बसों का इंतजार भी करना पड़ा।
यात्री गुरमेल सिंह, सुदेश कुमार, विपिन कुमार, राजेश, पवन कुमार, हैप्पी सिंह, सुरजभान, हरीश मल्हौत्रा, कुसुम रानी, नीलम, सुनैना आदि ने कहा कि वे काफी देर से शहर के अंबेडकर चौक पर यमुनानगर जाने के लिए खड़े हैं। उन्हें अपनी बहन के घर भैया दूज पर्व को लेकर तिलक करवाने के लिए जाना है, परंतु कोई भी हरियाणा रोडवेज की जो बस आ रही है वह सवारियों से पूरी भरी आ रही है। जिसके कारण उन्हें निजी वाहनों से ही लाडवा से बाहर अपने-अपने संस्थानों पर जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर हरियाणा रोडवेज की कम बसों चलने के कारण यात्रियों को निजी वाहनों में सफर करना पड़ा या फिर घंटों शहर के मुख्य चौकों व बस स्टैंड पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर पूरा दिन शहर के अम्बेडकर चौंक, महाराजा अग्रसैन चौंक, हिनौरी चौंक व बाबैन चौंक पर छोटे-बड़े वाहनों से जाम की स्थित बनी रही। वाहन चालकों को जाम से निकलने के कड़ी मशक्कत व काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। वहीं जाम को नियंत्रित करने में स्थानीय पुलिस को भी कड़ी मुश्क्त करनी पड़ी।