चार अवैध कॉलोनियों पर चला डीटीपी का पीला पंजा

4

अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की जाएगी सख्त कार्रवाई।

असंध/करनाल, 30 जुलाई। जिला नगर योजनाकार गुंजन ने बताया कि असंध में चार अवैध कालोनियों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी लगभग चार एकड़ में सफीदो रोड़ पर थी। जिसमें 8 डीपीसी एवं सभी कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाही की गई। दूसरी अवैध कॉलोनी जो लगभग 2 एकड़ में सालवन रोड पर थी। जिसकी सभी पक्की व कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ कर कार्रवाही की गई।

उन्होंने बताया कि तीसरी अवैध कॉलोनी करीब तीन एकड़ में बस स्टैंड के पीछे स्थित थी। इस कॉलोनी में 20 डीपीसी, 2 निर्माणाधीन मकान व सभी कच्ची सडक़ों को भी तोडफ़ोड़ की कार्रवाही की गई। इसी प्रकार चौथी अवैध कॉलोनी जो लगभग 11 एकड़ में असंध के रत्तक रोड पर थी। इस कॉलोनी में 12 डीपीसी, 1 डीलर कार्यालय, सीवर नेटवर्क व सभी कच्ची सडक़ो के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की गई।
इसदौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व थाना असंध की पुलिस फोर्स सहित जिला नगर योजनकार की टीम मौके पर उपस्थित रही। जिला नगर योजनाकार ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा प्रशासन द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफ़ोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।