अवैध कॉलोनियों पर चला डी.टी.पी का पीला पंजा, दो अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

16
करनाल विजय काम्बोज |। जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि गत दिवस कस्बा करनाल में 2 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि एक अवैध काॅलोनीे नई आनंद विहार काॅलोनी के पिछे लगभग 3 एकड़ में पनप रही थी । इस कॉलोनी में सभी कच्ची सडकों व 12 डी.पी.सी., 3 चारदिवारी, 2 निर्माणाधीन मकान के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार दूसरी अवैध काॅलोनी घोघरीपुर रोड पर लगभग 3.5 एकड में पनप रही थी। जिसमें सभी कच्ची सडकों, मैनहाॅल एवं सीवर नैटवर्क के विरूद्ध तोड़फोड की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार व कार्यालय की टीम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व थाना सदर की पुलिस फोर्स उपस्थित रहे।
जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफोड़ की कार्रवाइ जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जायेंगे।