करनाल विजय काम्बोज । जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेेखर ने शुक्रवार को जिला कारागार करनाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन व लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रशांत लाठर भी उपस्थित रहे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने कारागार का निरीक्षण किया व ई प्रीजन पोर्टल को क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन किया। उन्होंने बंदियों को प्रदान की जाने वाली मैडिकल सुविधाओं व रोजमर्रा की जरूरतों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जरूरतमंद बंदियों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र लेकर उन पर उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।