शाहाबाद मारकंडा, 6 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): सोमवार को जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला पार्टी के वरिष्ठ नेता सूबे सिंह त्यौड़ी के निवास पर पहुंचें और सूबे सिंह की पत्नी का कुशलक्षेम जाना। डा. अजय चौटाला ने कहा कि रविवार को शाहाबाद रैली के दौरान उन्हें जानकारी मिली थी कि सूबे सिंह की पत्नी का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा। उन्होंने कहा कि सूबे सिंह त्यौड़ी उनके पारिवारिक मित्र है व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों से पूर्व जजपा के कार्यक्रम रात्रि विश्राम एक गांव के तहत भी दुष्यंत चौटाला सूबे सिंह निवास पर रात्रि विश्राम किया था और उपमुख्यमंत्री बनने के बाद भी दुष्यंत चौटाला सूबे सिंह के निवास पर आते रहे है। इस अवसर पर मायाराम चंद्रभानपुरा, जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला, हल्काध्यक्ष जगबीर मोहड़ी, जिप सदस्य कंवरपाल, युवा जिलाध्यक्ष डा. जसविंद्र खैहरा, होशियार सिंह किरमच, जोगध्यान, नरेंंद्र घराडसी, कुलदीप सैनी सूढ़पुर, रामचंद्र ढोलामाजरा, मदन गोपाल, हरवेल लाडी, निरवैर सिंह आदि मौजूद थे।