सुबह हर रोज योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है  : पवन सैनी

बाबैन,21 जून(रवि कुमार): आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके बाबैन के खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक पवन सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन सैनी ने अधिकारियों, सरपंचों व भाजपा के कार्यकत्र्ताओं के साथ योग दिवस मनाया। पूर्व विधायक पवन सैनी ने बताया कि योग दिवस के  मौके पर भाजपा के हर गांव से कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया और योग किया। पूर्व विधायक पवन सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो योग प्रतिदिन की आवश्यकता है। नियमित रूप से योगाभ्यास हमारे तन मन को स्वस्थ रखता है। उनका कहना है कि शारीरिक और मानसिक विकास योग के सबसे अधिक ज्ञात लाभों में से एक है। यह इतना शक्तिशाली और प्रभावी इसलिए है क्योंकि यह सद्भाव और एकीकरण के सिद्धांत पर काम करता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नियमित रूप से योगा यास हमारे समाज के लिए बहुत आवश्यक है। क्योंकि स्वस्थ नागरिकों से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। इस मौके पर बीडीपीओ जोगेश कुमार, मार्किट कमेटी सचिव लव गुप्ता, बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, शिक्षक दीपक योगी, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि अग्रेंज सिंह, पूर्व चेयरमैन बलदेव सैनी, गुरनाम मंगौली, विकास शर्मा जालखेड़ी, रिकंू कश्यप, डिम्पल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!