करनाल विजय काम्बोज । बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि सेक्टर-14 के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव 2025 का आज समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विकसित भारत -युवा भारत थीम के तहत किया गया था। महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में प्रतिभा, रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीन लाठर मौजूद रहे। श्री लाठर ने प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवा शक्ति के हाथों में है और ऐसे आयोजन उन्हें समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर संगीत, नृत्य, भाषण, वाद-विवाद, चित्रकला आदि विधाओं में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन सत्र में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन उप प्रधानाचार्य मीनाक्षी, ललित रावत एवं गुलशन द्वारा किया गया।
ये रहे परिणाम
ग्रुप फोक डांस प्रतियोगिता में मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम, राजकीय पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी द्वितीय और राजकीय प्रशिक्षण संस्थान करनाल तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ग्रुप फोक सॉंग में राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल प्रथम, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करनाल द्वितीय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण तरावड़ी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं विज्ञान मेला के इनोवेशन ट्रैक में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय प्रथम, राजकीय महाविद्यालय घरौंडा द्वितीय व राजकीय पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार से व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत कविता लेखन में जीबीएन कन्या महाविद्यालय अंजनथली की सोनाली ने पहला, डीएवी महिला कॉलेज की तुशाली ने दूसरा तथा गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-14 के अंकित ने तीसरा स्थान पाया। कहानी लेखन में महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी की निकिता पहले, गवर्नमेंट आईटीआई करनाल की गरिमा दूसरे व गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी की ज्योति तीसरे स्थान पर रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर-14 की जन्नत ने पहला, ओपन कैटेगरी से गौरव कश्यप ने दूसरा और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज-14 से गौरव ने तीसरा स्थान पाया। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में डीएवी महिला कॉलेज की तान्या शर्मा पहले, महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी की प्राची वत्स दूसरे व गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर-14 के लवेश मदान तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान मेला के इनोवेशन ट्रेक प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलीटेक्रिक नीलोखेड़ी के गुरकीरत सिंह पहले, डीएवी महिला कॉलेज की यशिका दूसरे और गवर्नमेंट आईटीआई करनाल के तनुज तीसरे स्थान पर रहे। वहीं फॉक संगीत (वाद्य) में ओपन एंट्री में मधुबन से विकास विजेता रहे।









