करनाल विजय काम्बोज || करनाल को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्पित पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 द्वारा थाना तरावड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज मामले में दिनांक 11.09.2024 को एक ओर आरोपी तस्कर….. अंकुश मितल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव ललयानी, करनाल को गिरफतार किया गया।
मामले में अनुसंधान कर रहे स.उप निरीक्षक रामनिवास ने बताया कि आपरेशन आक्रमण के दौरान उनकी टीम ने एक आरोपी को प्रतिबंधीत ट्रामाडोल कैप्सुलों के साथ गिरफतार किया था, जिससे पूछताछ के आधार पर कल उक्त आरोपी तस्कर को गिरफतार किया, जिसने नशीले कैप्सुलों की खेप पहले से गिरफतार आरोपी को दी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी ने बताया कि वह नशे की यह खेप उतराखंड से लेकर आया था, जिस संबंध में आगामी जांच के लिए आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया व जल्द ही अपनी टीम के साथ उतराखंड में संबंधीत स्थान पर दबिश दी जाएगी।