जिला स्तरीय सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक

एससी-एसटी समुदाय पर अत्याचार रोकने के लिये लोगों को करें जागरूक- मंत्री कृष्ण बेदी
करनाल विजय काम्बोज |। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की पालना के लिये आज यहां जिला सचिवालय में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हरियाणा के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एससी-एसटी वर्ग की समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार अथवा डिबेट आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए स्थानीय विधायक से भी सलाह-मशविरा करके कार्यक्रम तय किए जाएं। इस कार्य के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि इस तरह की समीक्षा बैठक हर जिला में आयोजित की जा रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक बैठक गत दिनों चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया था। इसमें करनाल में लंबित मामलों का जिक्र आया था। इन्हीं मामलों के दृष्टिगत आज उन्होंने करनाल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना, नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के तहत आने वाली योजनाओं, अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं एजेंसियों की भूमिका की समीक्षा की गई। साथ ही एससी-एसटी वर्ग के लोगों पर अत्याचारों के मामलों में हुई कार्यवाही और दी गई आर्थिक मदद की जानकारी ली गई।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लोगों पर अत्याचार न हों, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके प्रचार-प्रसार के उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की गई। श्री बेदी के अनुसार विभाग में लंबित मामलों के निपटारे के लिए जरूरी निर्देश दिए गए। बाद में पत्रकारों द्वारा सीजफायर संबंधी एक सवाल पर कहा कि भारतीय जवानों ने आतंकवाद को पालने वाले देश को घुटनों के बल ला खड़ा किया है। देश के नेतृत्व और सेना पर देशवासियों को फक्र है। दुनिया की सबसे ताकतवर सेना ने बिना समय गंवाए आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
बैठक में विधायक जगमोहन आनंद, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, एसडीएम अनुभव मेहता, डीएसपी मीना कुमारी, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण लाठर, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र, विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश, जिला न्यायवादी डा. पंकज सैनी, जिला कल्याण अधिकारी कृष्णा देवी, समिति के गैर सरकारी सदस्य मास्टर नाथी राम उपलाना, जयपाल चनालिया, मास्टर बनारसी दास, राजेश वैद, सिविल एकेडमी से विवेक सिंह, वालंटियर इनिशिएटिव फॉर सिटीजन एम्पावरमेंट से निशा सिंह आदि मौजूद रहे।
May be an image of 6 people, dais and text that says "IM जला प्रशासन करनदल 日料 MdEa"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!