करनाल विजय काम्बोज । स्विमिंग कोच कंवलजीत संधु ने कहा कि जिला तैराकी संघ द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 8 जुलाई को कर्ण स्टेडियम स्वीमिंग पूल में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में सभी तैराक फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई, रिले, मैडले और मिक्स रिले में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में एसएफआई की गाइडलाइंस के मुताबिक एक तैराक केवल 5 इवेंट में ही भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रात: 8 बजे से 8.30 बजे तक मौके पर ही निर्धारित शुल्क के साथ करवाया जा सकता है।
स्वीमिंग कोच कंवलजीत संधु ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। यह चयनित टीम 41वीं सब जूनियर, 5वीं जूनियर और 59वीं सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी को हरियाणा तैराकी संघ की वेबसाइट http://www.hsa.org.in/ पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर यूआईडी प्राप्त करनी होगी।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथ अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र एवं एक फोटो लाना होगा। विजेता खिलाडिय़ों को जिला तैराकी संघ द्वारा जलपान एंव प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। इस प्रतियोगिता में ग्रुप 1- जूनियर वर्ग में 15 से 17 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, ग्रुप 2 जूनियर वर्ग में 12 से 14 वर्ष, ग्रुप 2 सब जूनियर वर्ग में 10 से 11 वर्ष, ग्रुप 4 सब जूनियर वर्ग में 08 से 09 वर्ष तथा ग्रुप 5 सब जूनियर वर्ग में 06 से 07 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए महिला व पुरूषों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।