लाडवा 24 मार्च (नरेश गर्ग): रविवार को होली पर्व को लेकर शहर के हिनौरी चौंक, खेड़ा मार्केट, महावीर कालोनी, लाडवा अनाजमंडी पर शहर की औरतों ने जाकर होलिका दहन से पहले होली की पूजा की और अपने-अपने परिवारों में सुख समृधि के लिए प्रार्थना की।
शाकुम्भरी देवी मंदिर के पुजारी नरेश नौटियाल ने बताया कि होलिका दहन से पहले होली की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि होली की पूजा करते समय पूजा करने वालों को होलिका के पास जाकर पूर्व या उत्तर दिशा की और मुख करके होली की पूजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होली की पूजा करने के लिए जल, माला, रोली, चावल, पुष्प, कच्चा सूत, गुड़, साबूत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल आदि से श्रद्धालुओं ने होली की पूजा की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से परिवारों सुख समृधि का आवास होता है। वहीं सुबह से ही घरों की महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने जाकर हिनौरी चौंक व खेड़ा मार्केट पर होली की पूजा की।