इन्द्री विजय काम्बोज || उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने 5 सितंबर से 16 सितम्बर तक राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले नामांकन को लेकर इन्द्री व नीलोखेड़ी एसडीएम कार्यालय में बने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का दृढ़ता से पालना करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि 5 सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इसलिए नामांकन प्रक्रिया से जुड़े सभी आवश्यक कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाए ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा दिए गए नामांकन आवेदन को अच्छी तरह से चेक करे और यदि नामांकन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उसे तुरन्त उम्मीदवार से ठीक करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नामांकन से संबंधित दस्तावेजों एवं आवेदन भरने की प्रक्रिया से संबंधित सूची अपने कार्यालय के बाहर अवश्य लगाए।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया से जुड़े कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल आवेदन स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अपने वाहन खड़ा करें ताकि आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न आए।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार 5 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र पाल, डीएसपी सोनू नरवाल, नायब तहसीलदार गौरव, एसएचओ श्री भगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।