शाहाबाद मारकंडा, 19 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): दीपक विहार एक्सटेंशन कॉलोनी के प्रधान मास्टर कुलदीप सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान जगदेव सिंह गाबा, सचिव डा. हरिकेश धीमान ने सांझे ब्यान में कहा है कि उनकी कॉलोनी को बने लगभग 25 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। जागदेव गाबा ने बताया है कि कॉलोनीवासी शुरू से ही बिजली, पानी एवं सिवरेज का बिल दे रहे हैं। कुलदीप मास्टर ने कहा कि पता नहीं क्यों उनकी कॉलोनी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। डा. एचके धीमान ने कहा है कि पहले कोविड, फिर बाढ़ की मार के बाद डेंगू की बीमारी को अभी लोग भूले ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक तो कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधाओं से वचिंत है दूसरी ओर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है। सफाई न होने के कारण कॉलोनीवासियों को हर वक्त बीमारियों का खतरा बना रहता है। जगदेव गाबा ने बताया कि लगभग 5 महीने पहले कॉलोनी में सड़कें बनवाने के टैंडरों की बात की गई थी लेकिन आज तक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्होंनें कहा कि उनकी कॉलोनी के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि उनकी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।