दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिला शक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल:- रामकुमार कश्यप

107

पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह मिलेगी आर्थिक सहायता

विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को मैडिकल व न्यूट्रिशन किट की वितरित

इंद्री विजय काम्बोज । विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारम्भ महिला शक्तिकरण की दिशा में एक ठोस पहल है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर शुरू की गई इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज पंचकूला से इस योजना का शुभारम्भ कर सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारते हुए एक नये अध्याय का सूत्रपात किया गया है।
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप लॉच तथा पंजीकरण कार्य के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पंहुचने पर एसडीएम अशोक मुंजाल, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला से लाडो लक्ष्मी ऐप व योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गये जहां मौके पर ही पात्र महिलाओं का निशुल्क पंजीकरण किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया गया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई। महिलाओं को नजर के चश्मे भी निशुल्क वितरित किये गये। मैडिकल कैम्प के दौरान विधायक राम कुमार कश्यप द्वारा टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मरीजों को मैडिकल व न्यूट्रिशन किट भी वितरित की गई।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। चुनाव से पहले संकल्प पत्र में महिलाओं से लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया गया था, जिसे आज उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच के अनुरूप लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका लाभ किसी न किसी रूप में प्रत्येक योग्य पात्र व्यक्ति को मिल रहा है।

विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि आज से लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है तथा एक नवम्बर से महिलाओं के खाते में 2100 रुपये की राशि डालने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा, पात्र महिलाएं अपना पंजीकरण करवा सकती हैं। पंजीकरण का कार्य निशुल्क है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उन महिलाओं से भी बातचीत की, जिनका आज पंजीकरण हुआ है तथा उन्हें इस योजना की बधाई भी दी।

इस अवसर पर एसडीएम अशोक मुंजाल, बीडीपीओ गुरमलक सिंह, डीएसपी सतीश गौतम, नगरपालिका चेयरमैन राकेश पाल, मंडल अध्यक्ष राम मेहर, संजय काम्बोज, विजय कश्यप, मंडल महामंत्री अनुज गर्ग, नगरपालिका पार्षद पाला राम, रमन सैनी, मनीष कुमार, कवंलजीत, जितेन्द्र व शिव बतरा, सुनील शर्मा, हैप्पी सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।