पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर दी महिलाओं को अनोखाी सौगात, योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए प्रति माह, दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना एप का हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ
पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा राज्य में शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी द्वारा घोषित इस योजना के लिए एक एप का इस्तेमाल किया जाएगा। इस एप को डाऊनलोड करके महिलाएं योजना का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने एक लाख से कम इनकम वाले परिवार की महिलाओं को योजना के लिए जरूरी कागजात इस एप पर अपलोड करके योजना का लाभ उठाने की अपील की। लाईव प्रसारण में विकसित भारत एवं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना पर लघु वीडियो भी प्रसारित किया गया।
जय भगवान शर्मा डीडी ने बीडीपीओ कार्यालय के हॉल में उपस्थित जनसमूह को नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकुला से की। इस मौके पर हरियाणा के सभी जिलों में मुख्यमंत्री नायब सैनी के लाईव प्रसारण के साथ दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य वित्तीय स्वतंत्रता को मजबूत करके और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, जिससे उनकी समग्र भलाई और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा मिले और महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र महिला को 2100 प्रति माह लाभ दिया जाएगा। यह लाभ बैंकों के माध्यम से डीबीटी के तहत वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के परियोजन के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के नाम पर एक चालू बैंक खाता होना चाहिए। इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति महिला होगी तथा जिसकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए व ऐसे परिवार से सम्बन्धित हो जिसकी सत्यापित वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक न हो, जो महिला किसी अन्य राज्य से हरियाणा में विवाहित है जिसका पति हरियाणा का निवासी है और आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों या उससे अधिक समय से हरियाणा राज्य में रह रहा है यह महिला इस योजना की पात्र है। इस योजना के लिए प्रति परिवार पात्र महिलाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अनुसूचित जातियां, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय सेवा विभाग से किसी अन्य प्रकार की सहायता प्राप्त कर रही है जैसा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और निराश्रित महिला को वित्तीय सहायता दिव्यांग वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा, कश्मीरी प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता, हरियाणा बौना भत्ता, एसिड अटैक वित्तीय सहायता, अविवाहित वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त करने उपरान्त दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभ चरण तीसरे और चौथे में कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता, दुर्लभ रोगों से पीडि़त व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से पीडि़त व्यक्ति या सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किसी अन्य ऐसी योजना के तहत दिए जा रहे लाभ के अतिरिक्त भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा यदि कोई महिला किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान अथवा कान्ट्रेक्चुअल के तहत वित्तीय सहायता या जॉब कर रही है तो वह भी इस योजना की पात्र नहीं है। इस योजना के लिए अनिवार्य दस्तावेजों में हरियाणा का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नम्बर जोकि आधार कार्ड से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार काड्र, बिजली बिल कनैक्शन संख्या, हरियाणा कौशल वितरण रोजगार निगम रेजिस्ट्रेशन नम्बर, महिला या परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण तथा महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता शामिल हैं। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच, बीडीपीओ भजन लाल, वर्षा, सुखबीर सैनी, ब्रहम शर्मा, सोनू, मनीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कैम्प
हरियाणा सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया गया है जो 17 सितम्बर से आरंभ हो चुका है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग पिहोवा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कैम्प लगाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा दवाईयां वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में महिलाओं के बीपी, मधुमेह सहित अन्य रोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के इस शिविर में एसडीएम अभिनव सिवाच ने भी शिरकत की।









