सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी उत्तम सिंह ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
परीक्षा केंद्रों तक पेपर पहुंचाने के लिए रिजर्व गाड़ियों को रखने के निर्देश
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा और एसपी गंगाराम पूनिया भी रहे मौजूद
करनाल|| करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर अधिकारियों को समीक्षा बैठक ली। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक लेकर आने और अन्य जिलों में भेजने को लेकर ट्रांसपोर्ट प्लॉन, पेपर को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का ट्रांसपोर्ट प्लॉन व परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं व अन्य तैयारियों को लेकर बैठक की। इस दौरान एडीसी सोनू भट्ट व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा और एसपी गंगाराम पूनिया भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डीसी उत्तम सिंह ने एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी को निर्देश दिए कि वह पेपर को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रिजर्व गाड़ियों की व्यवस्था भी करें। यदि रास्ते में कोई गाड़ी खराब हो जाती है तो तत्काल दूसरी गाड़ी भेजकर पेपर को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी, स्टाफ सदस्य और सेंटर सुपरिडेंट को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं है। ड्यूटी दे रहे कर्मचारी की एंट्री बिना आई-कार्ड के नहीं होगी। परीक्षा के दौरान कोचिंग सेंटर व फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
जींद से जो अभ्यर्थी करनाल परीक्षा देने आएंगे, उनकी बसों को पुलिस लाइन में रोका जाएगा
डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि जींद से जो अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए करनाल आएंगे, उनकी बसों को करनाल पुलिस लाईन में रोका जाएगा। वहां से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए स्टल बस सर्विस उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन में ऑटो व ई-रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जैसे ही परीक्षा खत्म होगी, शटल बस सर्विस अभ्यर्थियों को पुलिस लाईन में छोड़ेगी, वहां से अभ्यर्थी जींद के लिए वापिस रवाना होंगे।
छोटी-छोटी तैयारियों पर भी रखें नजरः कपिल अत्रेजा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा ने कहा कि यह सीईटी की परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए एक पर्व की तरह है। प्रदेश में करीब 14 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा हुआ है। इस परीक्षा को हमने सफलतापूर्वक करवाना है। यह पहले से सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी सेंटरों पर सही से सीसीटीवी लग गए हैं। वहां अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था ठीक से हो। स्कूलों में यदि लाइट चली जाए तो जैनरेटर की सुविधा हो। पीने के पानी और टॉयलेट की व्यवस्था सही से हो। लगे हुए सीसीटीवी का फोकस सही है या नहीं। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए बेहतर तरीके से ट्रांसपोर्ट प्लॉन तैयार कर लिया गया हो। उन्होंने सभी को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा करवाने का आह्वान किया।
इस दौरान एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एसडीएम नीलोखेड़ी अशोक कुमार, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, आरटीए विजय देशवाल, डीडीपीओ संजय टांक, तहसीलदार कृष्ण कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।