इन्द्री विजय काम्बोज
अनेजा सिटी हार्ट स्क्ूल में 75वां गणतत्र दिवस समारोह बड़ी श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के एमडी विजय अनेजा ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्कूली छात्रा कोनिका ओर तृषा ने किया। स्कूली छात्रों अक्षत, अरूण ओर लक्ष निर्मल ने देशभक्ति गीत सुनाएं। एमडी विजय अनेजा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान अपनाया गया था ओर उसी दिन भारत गणतंत्र बना था। उन्होंने कहा कि गणतंत्र भारत के संविधान का मसौदा एक मसौदा समिति ने तैयार किया था जिसका नेतृत्व ड़ा. बीआर अंबेडक़र ने किया था। भारतीय संविधान दुनिया में सबसे लंबा संविधान है। अनेजा ने कहा कि गणतंत्र मनाने का एक मुख्य लक्ष्य भारतीय संविधान का सम्मान करना ओर हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रंद्धाजलि देना है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी जान गंवाई है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल संजू भाटिया ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली छात्रों का उत्साहवर्धन किया। स्कूली अध्यापक जसबीर ने देशभक्ति पूर्वक गीत गाया व मैड़म रिया ने गणतंत्र दिवस पर एक कविता सुनाई। इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्कूली अध्यापकों का योगदान रहा।