कहा : बिना पहचान रह रहे लोगों की हो सख्त जांच।
पार्षद गुरजिंदर कौर की मुहिम को मिला अन्य पार्षदों का समर्थन
बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड):
बराड़ा कस्बे में बिना पहचान व पंजीकरण के रह रहे बाहरी लोगों को लेकर नगर पालिका पार्षदों ने गहरी चिंता जाहिर की है। वार्ड-16 की पार्षद गुरजिंदर कौर की अगुवाई में वार्ड-1 से पवन कुमार, वार्ड-4 से परवेश मेहंदीरता, वार्ड-10 से दिग्विजय राणा, वार्ड-8 से विजय राणा, वार्ड-11 से प्रतिनिधि हरभजन सिंह, वार्ड-7 से जसविंदर कुमार व वार्ड-9 से प्रतिनिधि सतिंदरजीत सिंह ने एसडीएम बराड़ा सतविंदर सिवाच को ज्ञापन सौंपकर तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की।
पार्षदों ने ज्ञापन में लिखा कि कस्बे के कई हिस्सों में बिना किसी वैध पहचान दस्तावेज व पुलिस पंजीकरण के लोग रह रहे हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियों की संभावना लगातार बढ़ रही है। पार्षदों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य किया जाए और जिन मकान मालिकों ने बिना पुलिस को सूचना दिए किरायेदार रखे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है। पार्षदों का कहना है कि कस्बे की शांति और सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि इस विषय को लेकर पार्षद गुरजिंदर कौर और पार्षद नरेंद्र कौर पहले ही एसपी अंबाला को पत्र लिख चुकी हैं, वहीं कुछ पार्षद डीएसपी बराड़ा से भी मिल चुके हैं। पार्षदों की यह एकजुटता कस्बे की कानून-व्यवस्था को लेकर उनकी गंभीरता और जिम्मेदारी का परिचय दे रही है।