राकेश कांबोज मेरा परखा हुआ नेता है-बंता राम
इन्द्री विजय काम्बोज ।। अखिल भारतीय बाल्मिकी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंता राम बाल्मिकी ने खुले तौर पर ऐलान किया कि प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ओर कांग्रेस 65 से भी ज्यादों सीटों पर विजयी होगी। पूर्व विधायक बंता राम बाल्मिकी आज इन्द्री में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कांबोज के समर्थन में प्रचार के लिए आए हुए थे। प्रैस वार्ता के दौरान बंता राम बाल्मिकी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी अपनी जीत के लाले पड़ रहे है ओर वो अपनी हार देख कर बौखला गए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो भी वायदे अपने घोषणा पत्र में किए थे उनको पूरा नही किया है जिससे प्रदेश की जनता उनसे नाराज है। जनता ने बीजेपी को चलता करने का पूरा मन बना लिया है। बंता राम ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है ओर सभी कांग्रेसी नेता एक जुट होकर प्रचार प्रसार कर रहे है। किसी में कोई मतभेद नहीं है ओर बीजेपी जो अफवाहें फैला रही है उनका कोई कसर अब पडऩे वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी या गृह मंत्री अमित शाह के प्रचार प्रसार का भी कोई असर हरियाणा की जनता पर नहीं पड़ रहा है ओर स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। मौजूदा समय में सभी वर्गो के लिए बीजेपी से परेशान है ओर उन्होंने इस सरकार को चलता करने का मन बना लिया है। भूपेन्द्र सिह हुड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगें ओर प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमारा सारा समाज कांग्रेस पार्टी के साथ है ओर एक नाके से सभी कांग्रेस को वोट करेगें। मैं भी हल्के में राकेश कांबोज के पक्ष में सभाएं लेकर यही संदेश अपने समाज व दूसरी जातियों को दे रहा हूं। इस मौके पर गांव राजेपुर के जसमेर सरंपच, बंटी बाल्मिकी सहित कई अन्य मौजूद रहे।