कांग्रेस की बनेगी सरकार, भूपेन्द्र सिंह हुड़ा बनेगें मुख्यमंत्री-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंग्रेज सिंह सैनी

इन्द्री विजय काम्बोज  ।। इन्द्री से कांग्रेसी प्रत्याशी राकेश कांबोज के चुनाव प्रचार में दिन रात एक करने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंग्रेज ङ्क्षसह सैनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है ओर इस लहर में विपक्षी दल कहीं नजर नहीं आएगें। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी ओर भूपेन्द्र सिंह हुड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगें। सैनी सभा इन्द्री के अध्यक्ष अंग्रेज ङ्क्षसह सैनी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में पहले की तरह से ही विकास के काम होगें ओर सभी वर्गो के लिए काम किए जाएगें। उन्होंने कहा कि आप ने पहले भी हुड़ा सरकार का कामकाज देखा है। कांग्रेस सरकार सब का भला करने वाली सरकार है। सैनी ने कहा कि इस समय हल्के में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कांबोज के समर्थन में सभी कांग्रेसी नेता एकजुट होकर प्रचार प्रसार कर रहे है ओर अब की बार राकेश कंाबोज एक लाख वोटों से जीत हासिल कर रिकार्ड कायम करेगें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने दो हजार की नकद राशि, पांच सौ रूपयों में गैस सिंलैडऱ, 6000 रूपये बुढ़ापा, दिंव्याग व विधवा पैंशन, ओपीएस बहाल, दो लाख पक्की नौकरियां, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री, पच्चीस लाख तक का फ्री ईलाज, सौ-सौ गज के प्लाट, दो कमरों का मकान, एमएसपी की गंारटी, तत्काल फसल मुआवजा, क्रीमीलेयर की सीमा दस लाख तक करने जैसी घोषनाएं की है जिनको सरकार बनते ही लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडग़ें, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड़ा मंगलवार को इन्द्री विधानसभा के गांव कुंजपुरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेेगें। उन्होंने सभी हल्कावासियों से इस जनसभा में भारी संख्या में पहुंचनें की अपील की ओर कहा कि कांग्रेसी प्रत्याशी राकेश कांबोज का नाम बैलेट पेपर में दो नंबर पर है आप सब से अपील है कि पांच अक्तूबर को हाथ के निशान के सामने वाला बटन दबाकर भाई राकेश कांबोज को भारी मतों से विजयी बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!